पटना, दिसम्बर 26 -- मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत बिहार के युवाओं के लिए 39 कंपनियों ने दस हजार से अधिक वैकेंसी बतायी हैं। इन कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप के लिए निरंतर भेजा जा रहा है। अब-तक 1600 युवाओं को इंटर्नशिप के लिए भेज दिया गया है। इनमें करीब 40 प्रतिशित महिलाएं चयनित हुई हैं। अन्य के इंटर्नशिप के लिए कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजान में मार्च, 2026 तक पांच हजार युवाओं का इंटर्नशिप का लाभ देना है। इसके बाद के युवाओं को अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में इंटर्नशिप के लिए भेजा जाएगा। अगले वित्तीय वर्ष में 20 हजार युवाओं को इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य है। रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि अब-तक दो लाख युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनके कागजातों और योग्यता की जांच कर संबंधित कंपनी के पास इंटर्...