आगरा, अगस्त 29 -- मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर एकलव्य स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक डॉ. धर्मपाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। समारोह में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि इस बार सांसद खेल महोत्सव की राष्ट्रीय खेल दिवस से शुरुआत हो रही है। केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क होता है, स्वस्थ मस्तिष्क से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। यूपी सरकार ओलंपिक में पदक विजेताओं क...