गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालकंदला में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एकेडमी के भवन का निरीक्षण करने के उपरांत ट्रांसपोर्टनगर रैन बसेरा पहुंचे। वहां, उन्होंने ट्रांसपोर्टनगर रैन बसेरा में शरण लिए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान 200 से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों को अपने हाथों कंबल और भोजन उपहार स्वरूप उपलब्ध कराया। सीएम योगी आदित्यनाथ नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों को कड़ाके की ठंड अलाव और कंबल वितरण कार्यक्रम पर जोर देने के निर्देश दिए। कहा कि कोई खुले में न सोए यह सुनिश्चित किया जाए। उसके बाद पांडेयहाता से धर्मशाला बाजार तक निर्माणाधीन विरासत गलियारे का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। उनके साथ भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, गोरख...