रांची, नवम्बर 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में रक्तदान कर स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ किया। यह महाअभियान राज्य में 28 नवंबर तक चलेगा। इस मौके पर सीएम ने कहा, आपका दिया रक्त जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है। उन्होंने राज्यवासियों से रक्तदान महाभियान के तहत लगने वाले शिविरों में भाग लेने की अपील की। रक्तदान महाभियान के शुभारंभ पर मंत्री राधाकृष्ण किशोर, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद महतो, सुदिव्य कुमार, शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे। पूरा राज्य जीवनदान का केंद्र बनेगा सीएम ने कहा कि नए संकल्प के साथ राज्य आगे बढ़ाने को तैयार है। अब पूरा राज्य ज...