देहरादून, जनवरी 24 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने "बाल विवाह मुक्ति रथ" का फ्लैग ऑफ शनिवार को देहरादून से राज्यव्यापी जन-जागरूकता अभियान के रूप में किया। समर्पण सोसाइटी फॉर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट की ओर से जनपद में बाल विवाह की रोकथाम के लिए व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। संस्था वर्तमान में भारत सरकार की ओर से प्रारंभ किए गए 100 दिवसीय सघन अभियान के तहत निरंतर सामुदायिक स्तर पर गतिविधियां आयोजित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...