दरभंगा, सितम्बर 23 -- दरभंगा। शहर के दोनार स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में छह एकड़ के प्लॉट में सुधा की दो लाख लीटर क्षमता का फुल ऑटोमेटिक डेयरी प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से किया। इस परियोजना की कुल लागत 71 करोड़ 32 लाख है। इस अवसर पर मिथिला दूध संघ के प्रबंध निदेशक आरके झा, दरभंगा डेयरी के प्रभारी पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद सिंह व सुधा के अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे। एमडी श्री झा ने कहा कि दो लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का सुधा प्लांट बन जाने के बाद दरभंगा एवं मधुबनी जिले के उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में ससमय सुधा का दूध एवं अन्य उत्पाद मिल सकेंगे। सबसे ज्यादा सुविधा पशुपालकों को होगी। वर्तमान में सुधा दरभंगा जिले में 85000 लीटर दूध प्रतिदिन संग्रह कर रहा है। इसे बढ़ाकर डेढ़ लाख लीटर दूध प्रतिदिन करने का...