मुरादाबाद, जून 16 -- मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में किसान की दुर्घटना में मृतक के परिवारों को चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । नगर में तहसील सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपयों के चेक वितरित किए । सोमवार को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना कार्यक्रम प्रदेश की 350 तहसीलों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तथा उदबोधन सभागार में दिखाया गया । मुख्य अतिथि अजय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में मौजूद परिवारों को संबोधित करते हुए कि प्रदेश की योगी सरकार में बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने जनता का आह्वान किया क...