हाथरस, जनवरी 26 -- सासनी। रविवार को विभिन्न पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 125 मरीज पहुंचे। पीएचसी टिकारी में मरीज देखते हुए डॉक्टर अनंत ने बताया कि अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं मौजूद हैं, इसलिए किसी भी मरीज को बाहर से दवा लिखने की कोई जरुरत नहीं है। इस दौरान 20 मरीज देखे और दवाएं दी। सबसे ज्यादा मरीज सर्दी के मिले। 3 मरीज बुखार के आए। जिनको दवा वितरित की गई। वहीं पीएचसी कौमरी पर डॉक्टर आनंद माहौर ने 42 मरीज देखे। उन्होंने बताया कि वह पिछले कई दिनों से 3 मरीजों की सर्दी होने पर बलगम एवं ब्लड की जांच कराकर दवाएं दी गई। इस अवसर पर 10 मरीज बुखार के मिले। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पर डॉक्टर नीलम ने 30 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच दवा वितरण की। इस दौरान 5 मरीज बुखार के मिले, जिनको दवा दी गई। वहीं...