एटा, जून 8 -- एटा। रविवार को जनपद के 36 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन हुआ। मेला में कोरोना हेल्प डेस्क पर 669 कोरोना एवं 44 क्षयरोग के संदिग्ध मरीज जांच कराने पहुंचे। हेल्प डेस्क मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि वह लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभी शासन से कोरोना को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। जनपद पूरी तरह से अलर्ट पर है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 1921 मरीजों ने पहुंचकर उपचार लिया है। इसमें 887 पुरुष, 633 महिला और 401 बच्चे शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मेला में ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस संक्...