कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सरकार की ओर से सभी जिलों में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का संचालन कराया जा रहा है। मगर कई जगहों पर इसके संचालन को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है। इसको लेकर सरकार से जिला प्रशासन तक सख्त रूख अपनाया गया है। कोडरमा जिले में भी ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायतों और योजना के सही क्रियान्वयन नहीं होने के कारण उपायुक्त ऋतुराज ने सख्त रुख अपनाते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी को इस मामले की तत्काल जांच का आदेश दिया है। उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सोनी ने सभी मोटरयान निरीक्षकों को रूटवार भौतिक जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। डीसी की ओर से यह आदेश दिया गया है कि जांच में यह स्पष्ट रूप से देखा जाए कि योजना के तहत स्वीकृत वाहन वास्तव में अपने निर्धारित रूट...