गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- कुस्मही (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संजीदा है। पीडीए को जोड़ने के साथ ही पार्टी इस बार पदाधिकारी की जवाबदेही पर भी जोर दे रही है। पार्टी पदाधिकारी को अब अपने समाज के वोट भी जोड़ने होंगे। जो पदाधिकारी इसमें पीछे रहेगा, उसपर गाज भी गिर सकती है। उन्होंने 2027 के चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री को घेरने और मंत्री संजय निषाद से सवाल पूछने को कहा। रविवार को पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बेहद तल्ख लहजे में कहा कि एसआईआर को लेकर आधे-अधूरे मन से कार्यकर्ता जुटे थे। कुछ जगहों पर तो 50 फीसदी बीएलए भी इसमें संजीदगी से नही...