पीलीभीत, अगस्त 29 -- पूरनपुर। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 25 वर्षों से पढ़ा रहे शिक्षामित्रों की समस्याओं से अब छुटकारा मिलने की उम्मीद जागी है। यह बात एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद जानकारी दी। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह कुशवाहा ने लखनऊ में 27 अगस्त को जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह और अधिवक्ता मनोज कुमार पासवान के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर प्रदेश के शिक्षामित्रों की समस्याओं को पूर्ण रूप से अवगत कराकर स्थायी समाधान करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शिक्षामित्र विद्यालयों में पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देकर बच्चों को निपुण बनाकर उनके लक्ष्यों को आगे बढ़ाते रहे। शिक्षामित्रों की हर समस्या का निस्तारण होने जा रहा है। आ...