अमरोहा, जून 14 -- अमरोहा ब्लॉक प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। जिले से जुड़े विकास कार्यों पर चर्चा के साथ ही मुख्यमंत्री से बान नदी के पुनर्जीवन, कैलसा रेलवे क्रासिंग पर सेतु बनाए जाने की मांग भी की गई। गौरतलब है कि जिले में नौगावां सादात के पास बान नदी मध्य गंगा नहर के नीचे से गुजरती है। साल 2019 में बान नदी के पुनर्जीवन की कवायद शुरू की गई थी। फरवरी 2021 में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी नदी का दौरा किया था। बावजूद इसके अभी तक भी नदी में पानी नहीं छोड़ा जा सका है। ऐसे में प्रतिनिधि मंडल ने इस ओर सतत प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया। इसके अलावा कैलसा रेलवे क्रासिंग पर रोजाना घंटों तक लगने वाले जाम की समस्या से निजात को सेतु निर्माण की मांग भी की। कहा कि कैलसा मार्ग के चौ...