गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-84 स्थित पिवोटल दीवान सोसाइटी में बिजली दिक्कत का मामला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष फिर आरडब्ल्यूए की तरफ से उठाया जाएगा। 10 नवंबर को जोन हॉल में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोक परिवाद समिति की बैठक होगी। दीवान आरडब्ल्यूए के प्रधान डॉ. एसपी कटियार, उपप्रधान अक्षिता गोयल की तरफ से जिला उपायुक्त कार्यालय में दी गई शिकायत में कहा है कि उनकी सोसाइटी में 11केवीए क्षमता का बिजली कनेक्शन हैं। गर्मियों में उनकी सोसाइटी को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। कई बार तो 10 से 12 घंटे तक बिजली नहीं आती है। उनकी सोसाइटी को 33केवीए क्षमता के बिजली घर से जोड़ना है। डीएचबीवीएन में बार-बार शिकायत देने के बाद इस सुविधा का लाभ उन्हें नहीं दिया जा रहा है। पिछले दो साल से इस मांग को लेक...