भागलपुर, अगस्त 14 -- भागलपुर। गुरुवार को मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था में जुट गइ। खासतौर पर हवाई अड्डा और उसके आपास के इलाकों में साफ-सफाई, चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव आदि को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए थे। इधर नगर निगम के द्वारा रोस्टर के अनुसार चलाई जा रही फॉगिंग व्यवस्था का अनुपालन गुरुवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया था। गुरुवार को जिन वार्डों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया उनमें 2, 3, 4, 23, 24, 25, 33, 34, 35, 40, 41, 42 शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...