रुद्रपुर, जून 7 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री के दिवस अधिकारी दिनेश यादव ने शनिवार को लोनिवि कार्यालय में आम जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन धामी ने कहा कि मुंडेली गांव के नगरपालिका में शामिल होने के बाद इस गांव के लगभग ढाई सौ परिवारों के नाम नगरपालिका में शामिल नहीं किए गए हैं, वहीं विकासखंड ने इस ग्राम सभा को शून्य घोषित कर दिया है। इस संबंध में दिवस अधिकारी यादव ने विकासखंड के अधिकारियों को सोमवार को बैठक लेकर ग्रामीणों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। खटीमा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए यादव ने बताया कि पकड़िया में वर्षों से लंबित चल रहे पुल का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोष...