मेरठ, जनवरी 22 -- मुख्यमंत्री के मेरठ आगमन को लेकर पूरे जोन में अलर्ट किया गया है। मेरठ और सलावा क्षेत्र को ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। आसपास जिलों से भी फोर्स को मंगवाया गया है। मेरठ से सरधना तक का इलाका पुलिस निगरानी में रखा है। मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर दो बजे खेल विवि आएंगे। विवि परिसर में ही हैलीपैड बनाया गया है। करीब एक घंटे का समय खेल विवि निरीक्षण और बैठक के लिए रखा गया है। तीन बजे मुख्यमंत्री मेरठ से सहारनपुर प्रस्थान करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर 5 एसपी, 15 सीओ, 55 इंस्पेक्टर, 500 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर, 1000 हेड कांस्टेबल-सिपाही, 2 कंपनी पीएसी और 2 कंपनी आरएएफ को लगाया जाएगा। सलावा को ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। मुख्यमंत्री को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। खुफिया एजेंसियों, एटीएस और एसटीएफ ...