बक्सर, जुलाई 14 -- डुमरांव। मुख्य मंत्री की यह घोषणा 2025 से 30 तक 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात को लेकर जदयू के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। इस बयान को नौजवानों और अभिभावकों को बताकर उन्हें उत्प्रेरित किया जा रहा है। जदयू अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ के नथुनी प्रसाद खरवार ने कहा कि उन्होंने कहा कि 2025 में ही मुख्यमंत्री का लक्ष्य 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादा को बढ़ाकर अगस्त माह तक 12 लाख कर दिया है। साथ ही 38 लाख को रोजगार निर्धारित किया है। उन्होंने यह भी बताया की 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख को रोजगार दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...