गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भुडकुड़ा पीजी कॉलेज में 11 अक्तूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। मंगलवार की दोपहर एमएलसी विशाल सिंह चंचल, सादात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. संतोष कुमार यादव के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने मठ के महंत शत्रुघ्न दास महाराज से मुलाकात की। कार्यक्रम स्थल और बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री आगमन के मद्देनदर पीडबल्यूडी ने भी तैयारी शुरू कर दी है। खराब सड़कों के मरम्मत कराई जा रही है। हालांकि बारिश के कारण उसमें बाधा आ रही है। वहीं कॉलेज परिसर में सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान बारिश ह...