हल्द्वानी, दिसम्बर 31 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि कोटाबाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से की गई घोषणाओं से कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास कार्य होंगे। क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत मंजूर हुए विकास कार्य जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे। प्रदेश प्रवक्ता भगत ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक बंशीधर भगत के निवेदन पर क्षेत्र के समग्र विकास को अनेक महत्वपूर्ण घोषणाओं को स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा के तहत लामाचौड़ इंटर कॉलेज और कोटाबाग पीएमश्री इंटर कॉलेज में स्टेडियम निर्माण, सूर्याजाला में मिनी स्टेडियम का निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज कठघरिया में पुस्तकालय निर्माण, ग्राम सभा पांडे नवाड़, हल्दुपोखरा न...