जहानाबाद, जनवरी 13 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। शहर के राजा बाजार बभना के समीप स्थित एक होटल में मंगलवार को आयोजित मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी यात्रा को बिहार के लिए सुखद और लाभकारी बताया। पूर्व जिला परिषद कृष्णा कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के समग्र विकास के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं और उनकी प्रत्येक यात्रा विकास के नए आयाम गढ़ती है। मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान बिहारवासियों को कई महत्वपूर्ण सौगातें दी थीं। उसी कड़ी में आगामी यात्रा भी बेहद अहम साबित होने वाली है। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रत्येक जिले का भ्रमण कर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे और जम...