देहरादून, सितम्बर 19 -- मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में अफसरों को स्पष्ट नसीहत दी कि वह जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद करें। योजनाओं की प्रगति उनसे साझा करें, ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता जनता की सुख सुविधा है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता से काम करें। राज्य स्तरीय दिशा समिति की पहली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं खेल से जुड़ी योजनाओं पर अफसरों से विस्तार के साथ चर्चा की। कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता जनता की सु...