फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद। हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा दो से सात अक्तूबर तक सूरजकुंड मेले के प्रांगण में द्वितीय सूरजकुंड दीवाली मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला हम परिवारों को जोड़ते हैं ( वी यूनाइट फैमिलीजयूनिट फैमिलीज) थीम पर आधारित होगा।मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। इसमें दीवाली की रौनक, स्वदेशी उत्पाद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा। दिवाली मेले की तैयारियां निरन्तर प्रगति पर है और लोगों में ऑनलाइन माध्यम से हो स्टॉल बुकिंग का क्रेज भी दिख रहा है। अब तक 350 से ज्यादा स्टॉल बुक हो चुके है और जल्द ही 500 स्टॉल बुक होने का अनुमान है । सूरजकुंड दीवाली मेले के लिए दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। विभाग ने विद्यार्थियों के लिए एक विशेष पह...