बरेली, दिसम्बर 29 -- एसएसपी अनुराग आर्य को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। लखनऊ में आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं उन्हें पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट पुलिस सेवाओं के आधार पर पिछले साल 15 अगस्त को एसएसपी अनुराग आर्य को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक देने की घोषणा की गई थी। नौकरी के दौरान सराहनीय सेवाओं, कठोर परिश्रम एवं विशेष योगदान के लिए मुख्यमंत्री की ओर से यह मेडल प्रदान किया जाता है। एसएसपी अनुराग आर्य को यह मेडल लखनऊ में आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदान किया। इस दौरान डीजीपी राजीव कृष्ण के अलावा बरेली से एडीजी जोन रमित शर्मा, डीआईजी अजय साहनी समेत प्रदेश...