जहानाबाद, जनवरी 14 -- फेसबुक लाइव आकर एसपी से लेकर डीजीपी तक को दे रहा था गाली फेसबुक लिंक से नगर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार कई कंडों में वांछित था पकड़ा गया अपराधी फेसबुक पर लाइव आकर कई लोगों को पहले भी जान मारने की दे चुका है धमकी घोसी, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व सांसद और विधायक सहित कई लोगों को फेसबुक लाइव आकर गाली देने वाला वांछित अपराधी जयशंकर नारायण पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने शहर के राजाबाजार इलाके से फेसबुक लिंक के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी घोसी थाना क्षेत्र के अनतपुर गांव का रहने वाला है। इसकी पुष्टि एसडीपीओ संजीव कुमार ने की। उन्होंने बताया कि वह कई कंडों में वांछित था। पिछले कुछ दिनों से वह मोदनगंज और घोसी थाना क्षेत्र के कई लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम ...