गाजीपुर, सितम्बर 21 -- गाजीपुर, संवाददाता। आईएस 191 गैंग के सदस्यों पर पुलिस एक्शन मोड में है। रविवार को पुल‍िस ने ज‍िले में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इस पर सार्वजनिक जमीन कब्जा और चुनावी भड़काऊ भाषणों का आरोप होने के साथ ही अन्‍य मामलों को लेकर भी पुल‍िस अब उमर पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर के अनुसार उमर अंसारी सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करने और चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने का कार्य करता रहा है। उसके खिलाफ गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके संबंद्ध में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उमर अंसारी निवासी दर्जी मुहल्ला, यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद का निवासी है। इस धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक षड्यंत्र, लोक संपत्त...