टिहरी, अक्टूबर 27 -- उत्तर द्वारका के नाम से प्रसिद्ध व भगवान श्रीकृष्ण की स्थली सेम-मुखेम धाम में प्रत्येक तीन वर्ष में आहूत होने वाले त्रैवार्षिक मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 25 और 26 नवंबर को मुखेम के मड़भागी सौड़ में यह ऐतिहासिक मेला आयोजित किया जाएगा। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल उपली रमोली पट्टी के सेम मुखेम में मंदिर में त्रैवार्षिक मेला को भव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवार को मंदिर समिति की देखरेख में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और जन संगठनों के लोगों की बैठक संपन्न हुई। मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष यह मेला राजकीय स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। कहा कि मेला में टिहरी सहित पूरे उत्तराखंड के लोग शिरकत करते हैं। निर्णय लिया गया कि इस बार मेले में पारंपरिक सांस्कृतिक झांकियां,लोकनृत्य,भजन-कीर्तन और धा...