पलामू, दिसम्बर 29 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि । जिले के उंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत में सोमवार को मुखिया कमला देवी ने सरकार की ओर से मिले 119 कंबल वहां के पंचायत समिति सदस्य सुनैना देवी, उपमुखिया रुपेश कुमार सिंह , वार्ड सदस्य सनोज कुमार रवि, गायत्री देवी, उषा देवी व पंचायत सचिव अनुज कुमार पासवान के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया। मुखिया ने कहा कि सरकार को जरूरत के हिसाब से कंबल आवंटित करना चाहिए ताकि पंचायत के सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। एक पंचायत में मात्र 119 लोगों के बीच कंबल वितरित करने से पंचायत के अन्य जरूरतमंद लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हैं। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता,दशरथ साव, शंकर राम,अजय विश्वकर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...