गिरडीह, अक्टूबर 12 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड के मरेशमरवा पंचायत की मुखिया सोनिया देवी ने बीडीओ धनवार को आवेदन देकर पंचायत सेवक के स्थानांतरण की मांग की है। मुखिया ने आवेदन में उल्लेख किया है कि पंचायत में पदस्थापित पंचायत सेवक लंबे समय से अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे पंचायत के नियमित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि सेवक की लगातार अनुपस्थिति के कारण पंचायत से जुड़ी विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन प्रभावित हो रहा है। मुखिया सोनिया देवी ने कहा कि पंचायत वार्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों की निगरानी तथा जनता की समस्याओं के समाधान में पंचायत सेवक की उपस्थिति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कई बार निवेदन के बावजूद पंचायत सेवक के कार्य व्यवहार में सुधार नहीं हुआ है। मुखिया ने बीडीओ से मांग क...