चतरा, सितम्बर 6 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। गजवा पंचायत के मुखिया पुनम कुमारी ने गुरूवार को केवलिया स्कूल मोड़ से आहर होते हुए ननई सीमाना तक किचड़ में तब्दील जर्जर सड़क की मरम्मति अपने निजी खर्च से कराकर आवागमन बहाल कराया गया है। 25 अगस्त 2025 को हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से इस समस्या से संबंधित खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें ननई खुर्द से केवलिया तक रोड हुआ किचड़ में तब्दील लोग परेशान। खबर का असर है कि मुखिया अपने निजी खर्च से रोड़ को मरम्मत कार्य करता गया है। इस संबंध मे मुखिया पुनम कुमारी ने बताई कि उक्त सड़क बरसात में बारिस अधिक होने के कारण किचड़ में तब्दील और काफी जर्जर हो गई थी।इसको लेकर कई बार विभिन्न अखबारो में प्रकाशित कराकर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने की कोशिश की गई ;लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट नही होने पर हमने ग्रामीणों...