रामगढ़, जनवरी 25 -- केदला, निज प्रतिनिधि। लइयो दक्षिणी पंचायत की मुखिया गीता देवी ने सांसद मनीष जायसवाल को पंचायत में विकास कार्य कराने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि लइयो दूधीबांध और गोसी बस्ती में श्मशान घाट का निर्माण कराया जाए, लइयो दिलीप सिंह के घर से लेकर उमेश यादव के घर होते हुए हीरामन महतो के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण, वार्ड नंबर सात के लडुआ बांध में घाट का निर्माण एवं सुंदरीकरण, तितिरमवा राधा कृष्ण मंदिर से लेकर तेज नारायण राजवार के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण, नव प्राथमिक विद्यालय के सड़क के दोनों किनारो पर गार्डवाल का निर्माण, गोसी बस्ती में नवनिर्मित पुल के आगे छोटी नाला में पुलिया और गार्डवाल का निर्माण एवं चोपड़ा मोड़ से लेकर झारखंड उत्खनन परियोजना पीट ऑफिस तक बने पीसीसी सड़क को कालीकरण करवाने की बात कही है।

हिंद...