समस्तीपुर, अगस्त 14 -- समस्तीपुर। ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रियरंजन गोपाल को एक बार फिर रंगदारी के लिए धमकी दी गई है। बदमाशों ने मंगलवार की रात उनके दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी को ईंट से तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं जान से मारने की चेतावनी दी। घटना के बाद मुखिया ने ताजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दो लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मुखिया ने बताया कि मंगलवार की रात बुलेट पर सवार होकर दो युवक उनके घर पहुंचे। हॉर्न की आवाज सुनकर उनकी मां ने उन्हें जगाया। इस दौरान बदमाश गाली-गलौज करते हुए स्कॉर्पियो पर हमला करने लगे और धमकी देकर फरार हो गए। उनका आरोप है कि इससे पहले भी हर योजना में 5 फीसदी रंगदारी मांगी जाती रही ह...