गिरडीह, दिसम्बर 26 -- बगोदर। मुखिया के हमलावर अभियुक्त को बगोदर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उस कुल्हाड़ी को भी जंगल से जब्त कर लिया है जिससे मुखिया के सिर पर हमला किया गया था। हालांकि सिर पर हेलमेट होने के कारण मुखिया बाल-बाल बच गए थे। हमला में हेलमेट भी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मुखिया पर हमला के आरोपी दोंदलो के जितेन्द्र कुमार महतो उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा ही उसे गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 22 दिसंबर को चलती बाइक पर दोंदलो के मुखिया तुलसी महतो पर जितेन्द्र कुमार महतो उर्फ जीतू ने हमला कर दिया था। हमला के बाद व...