बक्सर, सितम्बर 1 -- छानबीन पति खेत में मकई की रखवाली करने के लिए चले गये थे मारपीट की घटना की जांच गुमराह करने के लिए हथकंड़े सिमरी, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिहार पंचायत के मुखिया घर्मराज चौरसिया के खिलाफ उनके ही पंचायत की पूर्व सरपंच वृन्दा देवी ने शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की जांच पुलिस कर रही है। इधर घटना के बारे पूर्व सरपंच वृन्दा देवी ने पुलिस को बताया कि गत शनिवार की रात सरपंच पति खाना खाकर रात नौ बजे के करीब खेत में मकई की रखवाली करने के लिए चले गये। जिसके चलते वृन्द्रा देवी अपने बच्चों के साथ पशुओं कि रखवाली के लिए दरवाजे पर सोई हुई थी। इसी दौरान रात 11.30 बजे के करीब मुखिया घर्मराज चौरसिया हथियार से लैस होकर अपने चार पांच साथियों के साथ दरवाजे पर पहुंचे। इसके बाद भद्दी-भद्दी गालियां देते...