गिरडीह, अगस्त 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सिद्दीक अंसारी ने अंडा व मशरूम प्लांट के संचालक पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में मुखिया ने बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है और पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मुखिया ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वे खंडोली डैम बचाओ अभियान के तहत लगातार जागरूकता रैली निकाल रहे हैं। इसके पूर्व उनके द्वारा अंडा व मशरुम प्लांट के अवशिष्ट से खंडोली डैम के पानी पर दुष्प्रभाव को लेकर ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीसी को सौंपा गया था। इससे प्लांट संचालक बौखला गए हैं। बताया कि उन्हें संगीन मुकदमा में फंसाने व जान माल का नुकसान करने की धमकी दी गई है। इस पर बेंगाबाद पुलिस ने मुखिया के आवेदन के आलोक में सन्हा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर अंडा व मशरुम प्लांट...