जामताड़ा, नवम्बर 5 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्र के कम पढ़े लिखे युवक युवतियाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के लिए झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना संचालित की जा रही है। योजना का लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में मुखिया एवं जलसहियाओ का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा के अलावा योजना के राज्य समन्वयक अब्दुल जब्बार उपस्थित थे। कार्यक्रम में योजना के राज्य समन्वयक अब्दुल जब्बार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जलसहियाओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सरकार द्वारा 8वीं पास युवतियों एवं 10वीं पास युवकों का चयन कर विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित करा...