हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुखानी में शनिवार को उन्न्मय फाउंडेशन की ओर से इंटरस्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 1-2 (लिटिल चैंप), कक्षा 3-5 (जूनियर्स) और कक्षा 6-8 (सीनियर्स) के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग में अंकुश (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छड़ायल) ने पहला, करन (छड़ायल) ने दूसरा, गौरांश (छड़ायल) ने तीसरा और अनुज (मुखानी) ने चौथा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में दिनेश (कक्षा 4, छड़ायल) पहले, हेमोनजॉय (कक्षा 5, छड़ायल) दूसरे, अमन (कक्षा 5, मुखानी) तीसरे और अर्णव (कक्षा 5, कुसुमखेड़ा) चौथे स्थान पर रहे। लिटिल चैंप वर्ग में अंकुश, यश (कुसुमखेड़ा), खुशी और दिव्यांशु (मुखानी) को "फैंटास्टिक फोर" चुना गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने विजेताओ...