प्रयागराज, जनवरी 14 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने दिसंबर सत्र की परीक्षाओं का कार्यक्रम व निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षाएं 22 जनवरी से 21 फरवरी तक कराई जाएगी। विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि यदि दो अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही समय पर पड़ती हैं तो परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में दोनों पाठ्यक्रम में पंजीकृत विद्यार्थी किसी एक प्रश्नपत्र की परीक्षा ही दे सकेंगे। परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र ऑनलाइन हारी होंगे। जिन प्रश्नपत्रों के सामने ओएमआर आधारित अंकित है, उनकी परीक्षा दो घंटे की वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) होगी। शेष प्रश्नपत्र तीन घंटे के परंपरागत होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...