चमोली, अक्टूबर 10 -- भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे, इस दौरान यहां उन्होंने राज्य में स्थित पवित्र धार्मिक स्थलों बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचकर दोनों धामों में विधिवत पूजा-अर्चना कर देश और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। यहां पहुंचने पर उनका भव्य विधिवत स्वागत बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने किया और उन्हें पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी भी भेंट की। अपनी इस यात्रा के दौरान अंबानी ने इन पवित्र मंदिरों के लिए कुल 10 करोड़ रुपए का दान दिया। मंदिर समिति ने बताया कि दान स्वरूप मिली इस राशि का इस्तेमाल धामों के सौंदर्यीकरण, श्रद्धालु सुविधाओं के विस्तार तथा धार्मिक धरोहरों के संरक्षण में उपयोग की जाएगी। इसके अलावा अंबानी ने बद्रीनाथ में 100 कमरों क...