नई दिल्ली, जुलाई 18 -- मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड (Reliance Retail Ltd) ने एक बड़ा अधिग्रहण किया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने स्वीडिश मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इलेक्ट्रोलक्स एबी (Electrolux AB) से केल्विनेटर (Kelvinator for India) ब्रांड को खरीद लिया है। केल्विनेटर होम एप्लायंसेज प्रोडक्ट बनाती है। बता दें, रिलायंस रिटेल के पास 2019 में मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स थे। यह नया टेकओवर रिलायंस रिटेल की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में मौजूदगी को और मजबूत करेगा। कंपनी रिलायंस डिजिटल बैनर के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स का संचालन कर रही है। बता दें, रिलायंस रिटेल के इस कदम से ड्यूरेबल मार्केट के मौजूदा प्लेयर्स एलजी सहित अन्य कंपनियों को अब एक मजबूत प्रतिद्वंदी का सामना करना पड़...