नई दिल्ली, अगस्त 29 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो भारत से बाहर अपने कामकाज का विस्तार करेगी। यह ऐलान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना बैठक में किया। अंबानी ने कहा, 'जियो अपने ऑपरेशंस का भारत से बाहर विस्तार करेगी, यह हमारी स्वदेशी टेक्नोलॉजी को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाएगी। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि जियो की आगे की राह इसके अब तक के सफर से कहीं बेहतर है।' सालाना बैठक में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि ऑपरेटर ने 500 मिलियन ग्राहक पार कर लिए हैं, जो कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की संयुक्त आबादी से कहीं ज्यादा है। 2026 की पहली छमाही में आएगी जियो का IPOमुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) का आईपीओ साल 2026 ...