मथुरा, अक्टूबर 4 -- श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में परम्परागत व प्राचीन श्री रामलीला महोत्सव 4 अक्तूबर को श्री गणेश मुकुट पूजन और शोभायात्रा के साथ धूमधाम से शुरू होगा। रामलीला कमेटी के प्रधानमंत्री योगेन्द्र चतुर्वेदी योगी ने बताया कि 126 वर्ष पुरानी परम्परागत श्री बाल रामलीला महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। कमेटी के सभी पदाधिकारी पूरी तन्मयता के साथ तैयारियों में लगे हुए हैं। महोत्सव की शुरुआत 4 अक्तूबर को भव्य मुकुट पूजन महोत्सव के साथ होगी। इस अवसर पर नगर भ्रमण शोभायात्रा सायं 4 बजे श्री राम वाटिका से प्रारम्भ होगी। जो अग्रसेन चौक, वैरागपुरा, लाल दरवाजा चौक बाजार, स्वामी घाट, होली गेट, कोतवाली रोड, भरतपुर गेट, घीया मंडी और चौक होते हुए गांधी पार्क पर शोभायात्रा विश्राम लेगी। रामलीला कमेटी के पदाधिकारी विशन दयाल सर्रा...