अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डा० भीमराव आंबेडकर आईएएस, पीसीएस पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का संचालन नए साल से शुरू हो जाएगा। कोचिंग संचालन लंबे समय से लंबित है। प्रभारी उपनिदेशक के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग इसका संचालन करता है। फिलहाल प्रशिक्षण केंद्र में मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का काम पूरा कर लिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत कुमार मलिक ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र की वृहद मरम्मत के उपरांत भवन को विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया था। इसके बाद कोचिंग संचालन के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसे सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही, अतिथि प्रवक्ताओं के चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। जानकारी दी कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए मैस संचालन से संबंधित आवश्यक कार्यवाही प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त, चय...