फतेहपुर, जुलाई 7 -- फतेहपुर। पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालक प्रोत्साहन योजना लाख कवायदों के बाद भी मुकाम नहीं पा रही है। यहीं कारण है कि वित्तीय वर्ष में रखा गया लक्ष्य तक नहीं पूरा हो पाया था। योजना को बढ़ाने के लिए अब इनामी राशि घोषित की गई है। ताकि पशुपालक प्रोत्साहित हो और देशी नस्ल की गायों को पालने पर रुझान बढ़े। शासन स्तर से योजना के तहत वित्तीय वर्ष में 39 के करीब पशुपालकों को पुरस्कृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। गायों को पालने में रुझानों की कमीं से योजना अपने मुकाम तक नहीं पहुंच सकी थी। जिससे पशुपालन और दुग्ध उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसी को लेकर हाईकमान ने लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश जारी किया है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वेदब्रत सचान ने बताया कि जिला पशु चिकित्साधिकारी कार्यालयों को आवेदन संबं...