शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- रोजा क्षेत्र के मुकरमपुर गांव से निकली नहर में शनिवार की शाम देसी शराब के टेट्रा पैक बहते दिखाई दिए। नहर से शराब के पौए मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में रोजा पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल की। नहर से सैकड़ों की संख्या में देसी शराब के ट्रेटा पैक बरामद हुए। पुलिस ने उसको अपने कब्जे ले लेकर उसी जांच पड़ताल में जुट गई है। आखिर शराब के ट्रेटा पैक नहर में कहा से आए। किसके है कही चोरी का तो माल नहीं है। पुलिस अभी इसकी जांच पड़ताल में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...