मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को मझोला के मानसरोवर कालोनी निवासी पवन बंसल, उसके बेटे प्रखर अग्रवाल और टीएमयू के चिकित्सक डॉ. संजीव चिन्चौली के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा मानसरोवर के ही रहने वाले अंकुश बंसल की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से लिखा गया है। जिसमें अंकुश बंसल ने आरोपी पिता-पुत्र और डॉक्टर पर साठगांठ करके मुकदमे से बचने के लिए फर्जी मेडिकल और एक्सरे रिपोर्ट बनवाकर उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। मझोला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड मझोला निवासी अंकुश बंसल ने बीते 16 जून 2025 को सिविल लाइंस थाने में मानसरोवर कालोनी निवासी पवन बंसल और उसके बेटे प्रखर अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया कि दोनों ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आंबेडकर पार्क हाईडिल कॉलोनी...