गोरखपुर, जनवरी 15 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के जीतपुर निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि मुकदमे के आरोपी उसे बार-बार फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने सीओ गीडा से गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित चंद्रकेस, निवासी बाघागां टोला, जीतपुर ने बताया कि वर्ष 2023 में दो युवकों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मामला वर्तमान में कोर्ट में चल रहा है। आरोप है कि इसी मामले के आरोपी लगातार फोन पर धमकी देते हुए उसे धमका रहे हैं। सीओ गीडा के निर्देश पर पुलिस ने कैली निवासी सन्नी देवल, चंदन और दीपु के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर घटना की तत्काल जांच और कानूनी कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...