नोएडा, सितम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर के चौरोली गांव में रहने वाले व्यक्ति ने दंपति पर पुराने मुकदमे में फैसला न करने पर धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित किशन सिंह ने पुलिस को बताया कि गढ़ी समस्तीपुर गांव के सोनू से कुछ दिनों पहले उनका विवाद हुआ। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोप है की जेल से जमानत पर छूटने के बाद आरोपी मुकदमे में फैसला करने का दबाव बन रहा है। पत्नी और बेटों को भी फोन कर धमका रहा है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...