फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- अमृतपुर । बदायूं रोड पर बुधवार की सुबह युवक का शव रखकर परिजन िबफर गये और हंगामा कर जाम लगा दिया । इससे पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गये । जैसे तैसे स्थिति संभाली गई । परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की । करीब 6 घंटे तक हंगामा चलता रहा। एसडीएम और सीओ ने इसमें कार्रवाई का भरोसा देकर परिजनों को शांत किया । इसके बाद परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार किया । अमृतपुर थाने के गुडेरा गांव निवासी 21 वर्षीय अंजेश कुमार 21 दिसंबर की शाम को बाइक पर सवार होकर घर से गए थे। रात में घर वालों को जानकारी मिली थी कि अंजेश िपथनापुर गुडेरा रोड पर गंभीर अवस्था में पड़े हुए हैं। इस पर परिजन उसे इलाज के लिए ले गए थे जहां मौत हो गई थी । मंगलवार को परिजनों ने थाना पुलिस को जानकारी दी थी। इस पर पुलिस ने अंजे...