बरेली, जून 11 -- फतेहगंज पूर्वी। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का एक युवक कुछ समय पहले बहला फुसलाकर ले गया। उसकी बरामदगी के बाद मुकदमा दर्ज कराया था। उस मुकदमे की पैरवी के लिए जब वहपति और बेटी के साथ बरेली जा रहे थे तो गांव के ही तीन लोगों ने उन्हें रास्ते में घेरकर गाली-गलौज की और मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी।उन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...